Lucknow karamat market news: लखनऊ के निशातगंज में करामत मार्केट के खिलाफ हिंदू महासभा का प्रदर्शन

3 months ago
49

करामत मार्केट मुद्दे पर प्रदर्शन, रोके गए हिंदू महासभा कार्यकर्ता, फोर्स तैनात

लखनऊ। राजधानी के निशातगंज इलाके में स्थित एक मजहबी स्थल को अवैध बताते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गोल मार्केट चौराहे पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता मजहबी स्थल की तरफ जाना चाहते थे, लेकिन मौके पर मौजूद एडीसीपी सेंट्रल ने कार्यकर्ताओं को रोका और वापस भेजा। दूसरी तरफ इस कार्यक्रम का ऐलान करने वाले संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को पुलिस ने सुबह से ही हाउस अरेस्ट कर लिया था। जिसके खिलाफ शिशिर चतुर्वेदी ने वहीं आमरण अनशन शुरू कर दिया और प्राप्त सरकारी सुरक्षा वापस करने की बात कही।
घटनाक्रम के अनुसार हिंदू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ गोल मार्केट से गिरफ्तार किए गए व कुछ समय उपरांत किया गया रिहा। संगठन का कहना था कि लखनऊ के निशातगंज क्षेत्र में करामत मार्केट जर्जर हो चुकी है, कई बार आग भी लग चुकी है, कभी भी गिर सकती है, इसका कोई नक्शा भी नहीं पास है करामत प्रशासन अवैध रूप से मस्जिद को फुटपाथ की जमीन पर कब्जा कर विस्तार कर रहा है, मार्केट में अवैध दुकाने बनाई गई है।अगल-बगल सैकड़ो की तादाद में दुकान बनाई गई है, जिसके कारण क्षेत्रीय जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस बारे में जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसपर गोल मार्केट महानगर पर हिंदू महासभा त्रिदंडी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

Loading comments...