Iceberg-its all about on climate change

3 months ago
7

एक विशाल हिमखंड अपने सफ़र पर निकल चुका है. इसे ‘ए 23- ए’ (A 23- a) के नाम से जाना जाता है. यह कोई मामूली हिमखंड नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा हिमखंड है. यह लगभग 35 साल पहले अंटार्कटिका के तट से टूटकर अलग हो गया था और तैरते-तैरते दक्षिणी समुद्र में जा कर अटक गया था. लेकिन 2020 में यह फिर सफर पर निकल पड़ा है. इस हफ़्ते दुनिया जहान में हम यह समझने की कोशिश करेंगे कि दुनिया के सबसे बड़े हिमखंड से हम क्या जान सकते हैं?

Loading comments...