कलयुग में कल्कि भगवान का महाविनाश | अधर्म का अंत और धर्म की विजय

1 year ago
4

कलयुग के घोर अंधकार में, जब अधर्म ने अपनी छाया फैला दी थी और धर्म की ज्योति मद्धम पड़ गई थी, तब प्रभु कल्कि भगवान ने धरा पर अवतार लिया। अपने विकराल रूप में, कल्कि भगवान ने अधर्म का अंत करने और सत्य व धर्म की स्थापना का संकल्प किया। अपने अश्व पर सवार होकर, उन्होंने महाविनाश का संदेश फैलाया और दुष्टों का संहार कर धरती पर धर्म का पुनः उदय किया। आओ, मिलकर वंदना करें और कल्कि भगवान के चरणों में भक्ति का दीप जलाएं।

#कल्कि_भगवान #धर्म_की_स्थापना #महाविनाश #कलयुग #सत्य_और_धर्म #भक्ति

Loading comments...