क्यों हानिकारक है विदेशी गायों का दूध?

2 months ago
31

दूध को दो श्रेणियों मे बांटा गया है A1 और A2 !
A1 दूध जर्सी गाय का और A2 दूध भारतीय देशी गाय का होता है, जो सुरक्षित माना जाता है!
 
आपको जानकर हैरानी होगी कि इन कंपनियो को अधिक से अधिक रोज घी बनाना होता है, अब इतनी गाय को संभलना, उनका पालण-पोषण करना, वो सब तो इनसे होता नहीं है! तो ये लोग क्या करते है कि डैनमार्क आदि देशो से A1 दूध (जर्सी गाय ) का मँगवाते है powder (सूखा दूध )के रूप मे ! उनसे घी बनाकर हम सबको बेच रहें है ! और हम सबकी मजबूरी ये है की आप इनके खिलाफ कुछ कर नहीं सकते क्योंकि भारत मे कोई ऐसा कानून नहीं बना जो ये कहता है की जर्सी गाय का दूध A1 नहीं पीना चाहिए ! अगर कानून होगा तो ही आप कुछ करोगे ना ? यहाँ A1 दूध को जाँचने की लैब तक नहीं है!

Loading comments...