शिवलिंग पर भूलकर भी न अर्पित करें ये चीजें अन्यथा होगा अनर्थ। Sawan 2024, Shivling Puja

1 year ago
17

भगवान शिव शंकर को ऐसे ही भोले बाबा नहीं कहा जाता, महादेव अपने भक्तों के भक्ति भाव से ही प्रसन्न होकर जल्द ही उनकी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। लेकिन प्रभु शिव शंकर के शिवलिंग रूप की पूजा करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखा जाता है। क्योंकि कुछ ऐसी चीजें हैं जो गलती से भी शिवलिंग पर नहीं चढ़ाई जाती हैं, आइए जानते हैं।

कभी भी शिवलिंग पर तुलसी अर्पित नहीं करनी चाहिए क्योंकि तुलसी के पति जालंधर राक्षस का भगवान शिव ने वध किया था। केतकी के फूल, कभी भी शिव पूजन में इस्तेमाल नहीं होते क्योंकि शंकर भगवान ने केतकी को श्राप दिया था। नारियल के पानी से शिवलिंग का अभिषेक करने से भगवान शिव नाराज होते हैं और धन का हानि होती है। कभी भी शंख से शिवलिंग पर जल नहीं चढ़ाया जाता है।

कभी भी टूटे हुए चावल शिवलिंग पर नहीं चढ़ाने चाहिए. ऐसा करने से शंकर भगवान रुष्ट हो जाते हैं। काले तिल, हल्दी और सिंदूर का उपयोग शिवलिंग पर करना वर्जित होता है, शंकर भगवान हमेशा भस्म या चंदन को अपने शरीर पर रमाए रहते हैं।

Loading comments...