कहीं आप भी तो नहीं कर रहें गंगाजल से जुड़ी ये गलतियां। Gangajal, Holy Water

11 months ago
18

हिंदू धर्म में गंगाजल को पवित्र और पूजनीय माना जाता है और सावन में तो खास तौर पर भगवान शिव शंकर का गंगाजल से अभिषेक किया जाता है। हर किसी के घर में गंगाजल जरूर होता है लेकिन कई बार जाने अनजाने हम गंगाजल से जुड़ी कोई न कोई गलती कर बैठते हैं जो आगे चल कर परेशानियों का कारण बन सकता है।

इस वीडियो में हम आपको बताएंगे ऐसी बातें जो जाने अनजाने हम कर देते हैं जो नहीं करनी चाहिए। गंगाजल को कभी भी अंधेरे कमरे या फिर कोने में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। कभी भी गंदी जगह पर गंगाजल ना रखें. ना ही गंगाजल के आसपास कोई अशुद्ध वस्तु रखें।

गंगाजल को घर के ईशान कोण में रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस कोण में देवी देवताओं का वास होता है। गंगाजल को गंदे हाथों से स्पर्श ना करें. हमेशा साफ हाथों से गंगाजल के पात्र को छुएं। गंगाजल को कभी भी प्लास्टिक की बोतल में ना रखें। घर के जिस कमरे में गंगाजल रखा है , वहां मांस मदिरा का सेवन न करें।

https://www.vinaybajrangi.com/services.php

Loading comments...