Union Budget 2024 | FM Nirmala Sitharaman Budget 2024 में कर सकती हैं ये 6 ऐलान | Parliament Session

5 months ago
7

Prime Minister Narendra Modi के तीसरी बार सत्‍ता संभालने के बाद केंद्र सरकार अपना पहला पूर्ण बजट आज पेश करेगी. इस बार सर्विस क्‍लास को उम्‍मीद है क‍ि उन्‍हें इनकम टैक्‍स में सरकार कुछ राहत देगी. स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन या 80C का दायरा बढ़ेगा. तो वहीं बिजनेस क्‍लास के लोग सरकार से र‍ियायत के ल‍िए उम्‍मीद भरी निगाह से देख रहे हैं. मह‍िलाओं को भी बड़ी आस है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस बजट में क‍िसानों के ल‍िए कुछ बड़े ऐलान कर सकती है. रेलवे नेटवर्क से लेकर एयरपोर्ट और जल पर‍िवहन पर सरकार का फोकस रह सकता है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट 2024 पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा. माना जा रहा है कि इस बार सरकार का फोकस नौकरीपेशा मिडिल क्लास पर रहेगा. सूत्रों के मुताबिक, सरकार की योजना आम लोगों के हाथ में खर्च करने के लिए ज्यादा पैसा देने की है. इसके लिए सैलरी क्लास को ध्यान में रखकर टैक्स के नियमों में बदलाव किया जा सकता है.

Loading comments...