अस्थमा के लक्षण और इलाज: आसान टिप्स से पाएं राहत

1 year ago
13

अस्थमा एक पुरानी सांस की बीमारी है जिसमे आपकी सांस की नालियां सूझ जाती हैं और संकुचित हो जाती हैं। अस्थमा के लक्षण में सांस लेने में परेशानी व सीटी बजना या व्हीज़िंग, लगातार खांसी, सीने में तनाव, और सांस फूलना शामिल हैं। ये लक्षण रात को या सुबह के समय अधिक होते हैं और एक्सरसाइज़ के बाद भी बढ सकते हैं। अस्थमा के ट्रिगर फैक्टर्स में एलर्जी, पौलियूशन, धूल, धुआँ, ठण्ड और इमोशनल स्ट्रेस शामिल हैं। इस स्थिति का इलाज और मैनेजमेंट ठीक तरीके से करने पर अस्थमा को कण्ट्रोल किया जा सकता है जिससे रोगी अपना जीवन सामान्य रूप से जी सकता है। आप इसका सही तरीके से इलाज करवाने के लियें स्क्रीन पर दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं। धन्यवाद।

Loading comments...