Dishonest officers sitting in the area of honest MLA, know what is the matter

1 month ago
5

पर्यावरण प्रेमी कटंगी विधायक गौरव सिंह पारधी ने सभी विभागों के अफसरों को साफ शब्दों में हिदायत दे रखी है कि उनके क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि संचालित नहीं होगी. यहीं कारण है कि कभी पुलिस के अप्रत्यक्ष संरक्षण में चलने वाला सट्टा-जुआ का कारोबार आज पूरी तरह से बंद है. जनता इस बात से बेहद खुश है. विधायक स्वयं रेत के अवैध उत्खनन को लेकर गांव-गांव में यात्रा निकालकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे है. ताकि रेत माफियाओं से जारी उनकी लड़ाई को बल मिले. मगर, वहीं दूसरी तरफ विधायक के ही अगल-बगल घूमने वाले उनके शागिर्द अवैध मैंगनीज उत्खनन की तैयारी में है. राजस्व विभाग के अफसरों ने विधायक के इन शार्गिदों को संरक्षण दे रखा है. कथित तौर पर अधिकारी अपनी जेब गर्म करने के लिए अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम कर रहे है. ताजा मामला तिरोड़ी तहसील के ग्राम पौनियां में राजस्व भूमि के चील गड्ढे में अवैध मैंगनीज उत्खनन की तैयारी से जुड़ा हुआ है.

Loading comments...