अपराधी पकड़ा गया

7 months ago
4

ख़ौफ़नाक।

एक महिला अपने पति को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन छोड़ने जाती है।

पति को रेलवे स्टेशन छोड़ने के बाद उस महिला ने सोचा सदर बाज़ार शॉपिंग करने चली जाती हूँ।

और वहाँ से वो “मोहम्मद उमर” नाम के व्यक्ति का रिक्शा कर लेती है।

बीच रास्ते में ही “मोहम्मद उमर” ने उस महिला को पीने के लिए पानी दिया जिसमे उसने पहले से कुछ मिलाया हुआ था।महिला बेहोश हो जाती है।

और फिर मोहम्मद उमर सुनसान जगह पर ले जाकर रेप करता है।

अब
@DcpNorthDelhi की टीम ने गिरफ़्तार किया।

Loading comments...