इतिहास के सबसे महान व्यक्ति

2 months ago
6

उनके कोई नौकर नहीं थे फिर भी लोग उनको मालिक कहते थे.

उनके पास कोई डिग्री नहीं थी फिर भी लोग उनको शिक्षक कहते थे.

उनके पास कोई दवाइयां नहीं थी फिर भी लोग उनको उपचारक कहते थे.

उनके पास कोई सेना नहीं थी फिर भी राजा उनसे डरते थे.

उन्होंने कोई युद्ध नहीं जीता था फिर भी उन्होंने दुनिया जीत ली थी.

वो किसी महल में नहीं रहते थे फिर भी लोग उनको लार्ड कहते थे.

उन्होंने किसी भी राष्ट्र पर शासन नहीं किया फिर भी लोग उनको राजा कहते थे.

उन्होंने कोई अपराध नहीं किया था फिर भी उनको सूली पर चढ़ा दिया गया था.

उनको एक कब्र में दफना दिया गया था फिर भी वो आज भी जीवित हैं.

उनका राज्य इस दुनिया का नहीं है फिर भी वो विश्वास करने वालों के दिलों में रहते हैं

उन्होंने प्रेम और क्षमा की बातें की थी और उनके शब्दों ने लाखों लोगों को बदल दिया था.

वो कोई भौतिक धन सम्पदा नहीं देते थे फिर भी हम उनको अपने जीवन का खजाना मानते हैं.

उन्होंने कोई सांसारिक शक्ति देने का वादा नहीं किया था फिर भी उनके नाम से शक्तिहीन को ताकत मिलती है.

हालाँकि उन्होंने कोई भी लिखित शब्द नहीं छोड़ा लेकिन उनके संदेशों से अनगिनत पन्ने भरे पड़े हैं.

उनकी कमजोरी में हम अपनी ताकत पाते हैं और उनकी पीड़ा में अपना उद्धार पाते हैं.

यीशु, इतिहास के सबसे महान व्यक्ति, हमें मुक्ति, प्रेम, और शास्वत जीवन की कहानी में आमंत्रित करते रहते हैं.

उनका नाम यीशु मसीह है.

मित्रों, अगर आप इस सन्देश पर यकीन करते है तो नीचे कमैंट्स में टिपण्णी करें. धन्यवाद!

Loading comments...