ना कर्ज माफ हुआ ना ब्याज किसानों को तहसीलदार ने थमाया नोटिस, किसानों ने सुनाई व्यथा

6 months ago
7

कांग्रेस की कर्जमाफी और भाजपा की ब्याज माफी की घोषणा के फेर में उलझे कटंगी तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के कई किसानों की अब संपत्ति कुर्क होने की नौबत आ गई है. कर्ज और ब्याज माफी की घोषणाओं में उलझे इन किसानों ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से बिना किसी ब्याज के अकालातित समय के लिए कर्ज लिया था. मगर, पहले कांग्रेस की कर्जमाफी की घोषणा और फिर भाजपा की ब्याज माफी की घोषणा ने किसानों के सामने परेशानी लाकर खड़ा कर दी है. बैंक से कर्ज लेकर समय पर पैसा नहीं नहीं चुकाने वाले किसानों को तहसीलदार न्यायालय ने नोटिस जारी कर तीन किस्तों में कर्ज की राशि चुकाने के लिए कहा है और कर्ज नहीं चुकाने पर कृषि भूमि या फिर संपत्ति कुर्क करने की बात कहीं है. जिससे किसान बेहद चिंतित और परेशान है. सोमवार को छवि पंत की तहसील न्यायालय में किसानों की पेशी थी. जिसमें किसानों को कर्ज अनुसार आगामी 05 जून को कर्ज की पहली किस्त जमा कराने के लिए कहा गया है. अब किसान इस बात से परेशान है कि वह अपने पास के पैसों से खरीफ की फसल धान की बुआई की तैयारी करे या फिर कर्ज चुकाकर अपनी जमीन और संपत्ति को सुरक्षित बचाएं.

Loading comments...