बस स्टैंड में यात्रियों को नहीं मिल रही सुविधाएं, जनपद का विश्राम गृह खंडहर में तब्दील

3 months ago
3

स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर कई लाख रुपए खर्च करने के बाद भी कटंगी शहर के बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय सह रैन बसेरा में स्वच्छता अभियान पूरी तरह से ठप है. यात्री प्रतीक्षालय के आसपास और भीतर में गंदगी पसरी है. यात्रियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. यात्री पैसा खर्च कर पानी पीने को मजबूर है. कटंगी स्टेंण्ड में हर दिन बालाघाट, वारासिवनी, नागपुर और रायपुर, जबलपुर, इंदौर, भोपाल के रोज सैकड़ों यात्री आते-जाते हैं. जिन्हें कटंगी बस स्टेण्ड में परेशानी से दो चार होना पड़ता है. स्थानीय लोगों और यात्रियों ने बताया कि तेज गर्मी के कारण गला सूख जाता है. यात्री जब पानी के लिए प्रतीक्षालय में लगी वॉटर कूलर मशीन के पास जाते है तो यहां मशीन बंद और पानी नहीं आने के कारण परेशान हो जाते है. जिसके बाद मजबूरी में दुकानों से बोतल बंद पानी लेकर पीने को मजबूर है. प्रतीक्षालय में सुविधाओं का टोटा है. प्रवेश द्वार पर अतिक्रमण होने की वजह से आसानी से यात्री प्रतीक्षालय के भीतर जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासतौर से हाथ ठेले पर फलों की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने प्रतीक्षालय के गेट पर ही कब्जा कर रखा है.

Loading comments...