चाणक्य नीति | Chanakya Niti

1 month ago
47

मुश्किल समय में याद रखें आचार्य चाणक्य की 5 बातें | Remember 5 Things Of Acharya Chanakya In Difficult Times | Chaanaky Neeti | Chanakya Niti Never Expect Anything From People | Chanakya Niti | Powerful Best Chanakya Niti Motivational Video | Great Teacher & Philosopher Chanakya's
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
आचार्य चाणक्य चंद्रगुप्त मौर्य के गुरु थे उन्हें महान ज्ञानी और विद्वान कहा जाता है। आचार्य चाणक्य ने एक नीति शास्त्र की रचना की है जो चाणक्य नीति के नाम से जानी जाती है। चाणक्य नीति आपको अपने जीवन में कुछ भी हासिल करने में मदद करती है। यदि आप चाणक्य नीति को पूरी तरह से पढ़ते हैं और उसका अनुसरण करते हैं तो कोई भी आपको सफल होने से रोक नहीं सकता साथ ही आप कभी भी किसी धोखे का शिकार नहीं होंगे और जीवन में हमेशा सफलता पाएंगे। आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में ऐसी कई बातें बताई हैं जो व्यक्ति का सही मार्गदर्शन करती हैं। चाणक्य नीति में बताया गया है कि व्यक्ति को संकट के समय पांच बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
आचार्य चाणक्य का जन्म ईसा पूर्व 375 में हुआ था जबकि मृत्यु ईसा पूर्व 283 में हुई थी लेकिन उनकी मौत कैसे हुई थी यह आज भी एक रहस्य ही बनी हुई है।

Loading comments...