जानें क्या है मोहिनी एकादशी की माया? When is Mohini Ekadashi 2024

Enjoyed this video? Join my Locals community for exclusive content at dailyhoroscope.locals.com!
17 days ago
23

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का व्रत बहुत ही मंगलकारी माना जाता है। एकादशी तिथि हर महीने में दो बार आती है। यह व्रत वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। इस साल 19 मई को मनाई जाएगी मोहिनी एकादशी। मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा होती है। पंचांग के अनुसार, मोहिनी एकादशी का व्रत 19 मई, 2024 को रखा जाएगा।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मोहिनी एकादशी/Mohini Ekadashi के दिन भगवान विष्णु ने समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश को असुरों से बचाने के लिए मोहिनी अवतार लिया था। मोहिनी का रूप धारण कर भगवान विष्णु ने असुरों को अपने मोह माया के जाल में फँसाया, और मायाजाल फैलाकर सारा का सारा अमृत देवताओं को पीला दिया जिससे देवताओं को अमरत्व प्राप्त हो गया। इसी कारण इस एकादशी को मोहिनी एकादशी/Mohini Ekadashi कहा जाता है। इस दिन जो व्यक्ति सच्चे मन से भगवान विष्णु की पूजा करता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।

https://www.vinaybajrangi.com/vrat/ekadashi.php

#mohiniekadashi2024 #ekadashi2024 #mohiniekadashidate #ekadashivratkatha #shorts #trending #DhruvRathee #CongressAaRahiHai #ChatGPT #StocksToWatch #RCBvsCSK #Tabu
#Ghatkopar

Loading comments...