CBSE ने जारी किया परीक्षा परिणाम, वांग्मय डॉ माधुरी गिरेंद्र पवार ने प्रदेश में पाया पहला स्थान

10 months ago
7

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार 13 मई को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. बालाघाट जिले के कटंगी विकासखंड के गोल्डन ट्यूलिप इंटरनेशनल स्कूल कटेधरा के छात्र ने कमाल कर दिया है. 12 वीं के छात्र वांग्मय डॉ माधुरी गिरेन्द्र पंवार ने 97.4 फीसदी अंक अर्जित कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं इसी स्कूल के 07 अन्य विद्यार्थियों ने कक्षा 10 वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए है. वांग्मय पंवार के प्रदेश में पहला स्थान आने की खबर जैसे ही कटंगी शहर के लोगों तक पहुंची. वैसे ही वांग्मय को बधाई देने के लिए लोगों का तांता उनके घर पहुंचने लगा. परीक्षा परिणाम आने के बाद जैसे ही वांग्मय को पता चला कि उन्होंने जिले में पहला स्थान हासिल किया है. वह सीधे अपने स्कूल पहुंचे. करीब 03 बजे के बाद स्थिति साफ हुई कि वांग्मय ने ना केवल जिले में बल्कि प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. गोल्डन टूलिप स्कूल के संचालक मुकेश कुमार संचेती, प्राचार्य श्वेता बघेल, प्रबंधक राजा अग्रवाल, चेयर मेन निकेश बराड़िया, अध्यक्ष शिशिर सेठिया, सचिव शुभम संचेती और ललीत ठाकुर ने वांग्मय का मुंह मीठा करते हुए स्वागत सत्कार किया. वांग्मय चिकित्सा क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है. बता दें कि वांग्मय की माता श्रीमती माधुरी पंवार और पिता गिरेन्द्र पंवार दोनों ही चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हुए है.

Loading comments...