नगर परिषद ने जांच दल को सौंपे दस्तावेज सोमवार से 08 बिंदुओं के आधार पर शुरू होगी जांच, देखिए खबर

1 month ago
3

बालाघाट कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के आदेश के बाद नगर परिषद कटंगी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में हुई गड़बड़ी की जांच अब धीरे से शुरू होने जा रही है. कलेक्टर ने इस पूरे मामले की जांच के लिए 18 सदस्यों की एक टीम का गठन किया है. इस टीम में जनपद पंचायत कटंगी के अधिकारी और रोजगार सहायक है. टीम का गठन करने के साथ ही कलेक्टर ने नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और नोडल अधिकारी उपयंत्री को पीएम आवास से जुड़े सत्यापित दस्तावेज जांच दल को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे. नगर परिषद ने यह दस्तावेज जांच दल को गुरुवार की देर शाम तक सौंप दिया है. जांच दल के सदस्यों ने शुक्रवार को इन दस्तावेजों का अवलोकन किया. जांच दल के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार से मौका स्थल पहुंचकर बिंदुवार जांच की जाएगी.

Loading comments...