कलेक्टर ने पीएम आवास की जांच के लिए गठित किया जांच दल

1 month ago
5

नगर परिषद कटंगी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में हितग्राहियों की राशि में हेर-फेर कर कथित तौर पर बड़ा घोटाला किया गया है. वर्ष 2018-19 से लेकर अब तक के कई हितग्राहियों को तीसरी किस्त नहीं मिल पाई है. इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए बालाघाट कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने एक जांच दल का गठन किया गया. इस जांच दल में जनपद पंचायत कटंगी के 18 सदस्य शामिल है. जिसमें 9 अधिकारी और 09 ग्राम पंचायत रोजगार सहायक शामिल है. कलेक्टर ने इस जांच दल को पात्रता की जांच करने, आवासों की स्थिति, स्वीकृत डीपीआर में नाम है या नहीं, स्वीकृत वर्ष, स्वीकृत आवास के दस्तावेज की उपलब्धता, कार्य पूर्ण होने पर जियो टैग किया गया या नहीं, जियो टैग करने में कितना विलंब किया गया और जियो टैग के पश्चात भुगतान में कितना विलंब किया गया. इन बिंदुओं के आधार पर जांच करने के लिए आदेशित किया है.

Loading comments...