पार्षदों ने की प्रेसवार्ता, पीएम आवास कथित घोटाले में दोषियों पर हो कार्रवाई रखी मांग

1 month ago
5

नगर परिषद कटंगी में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में हितग्राहियों की राशि में बड़ा हेर-फेर कर महा घोटाला किया गया. इस घोटाला में कथित तौर पर वर्ष 2018-19 में तैनात सीएमओ, नोडल अधिकारी उपयंत्री राजेश चौकसे और लिपिक अशोक दुबे लिप्त है. हालांकि यह जांच का विषय है. जैसा कि बीते 5 सालों से पीएम आवास के हितग्राहियों को तीसरी किस्त नहीं मिल पाई है जबकि नगरीय निकाय एवं आवास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने डीपीआर के मुताबिक नगर परिषद को संपूर्ण राशि भेज दी है. यह मामला लगातार अखबारों की सुर्खियों में बना हुआ है. जिसके बाद बालाघाट कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने पूरे मामले को संज्ञान लेते हुए सीएमओ रवि प्रकाश श्रीवास्तव को निकाय की एक टीम बनाकर वस्तुस्थिति क्लीयर करने के निर्देश दिए है. साथ ही इस मामले में जिला पंचायत सीईओ को मूल रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा है. मंगलवार तक सीएमओ ने टीम का गठन नहीं किया था. वह कलेक्टर के लिखित आदेश का इंतजार कर रहे है. बुधवार को नगर परिषद अध्यक्ष योगेन्द्र ठाकुर ने भी सीएमओ से कहा कि वह टीम का गठन कर निष्पक्ष जांच करवाएं.
इस बीच नगर परिषद कटंगी के कांग्रेस पार्षदों ने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. बुधवार को कांग्रेसी पार्षद महेन्द्र कटारिया, संजय चौकसे, अतीक अंसारी, मितेश कुमरे और कपिल मेश्राम ने साझा तौर पर प्रेस वार्ता की.

Loading comments...