नगर परिषद कटंगी में पीएम आवास महाघोटाला, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

7 months ago
3

बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सोमवार को नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा बैठक ली. उन्होंने महत्वपूर्ण रूप से सभी सीएमओ को निर्देशित किया कि आगामी 20 मई तक सभी निकायों के अप्रारंभ आवासों की सूची विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत करे साथ ही ऐसे आवास जिनकी प्रथम, द्वितीय या तृतीय क़िस्त जारी हो चुकी है इसके बावजूद आवास अपूर्ण है. ऐसे मामलों में सीएमओ आरआरसी जारी करवाएं. कलेक्टर ने तहसीलदारों को भी इस मामले में वसूली के लिए निर्देशित किया है. कटंगी शहरवासियों के लिए यहां खास बात यह है कलेक्टर ने कटंगी नगरीय निकाय में तीसरी क़िस्त के मामले को संज्ञान में लेते हुए निकाय को टीम बनाकर वस्तुस्थिति क्लीयर करने के निर्देश दिए है. साथ ही इस मामले में जिला पंचायत सीईओ को मूल रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा है.

Loading comments...