3 बाइक और 05 मोटर पंप की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, देखिए अन्य खबरें

7 months ago
4

इन दिनों कटंगी पुलिस एक्शन मोड में काम कर रही है. खासतौर से बाइक चोरी और खेतों से मोटर पंप चोरी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है और इसमें पुलिस को सफलता भी मिली है. पुलिस ने मोटर पंप चोरी के मामले में 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बाइक चोरी के मामले में एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर इन चोरों की जानकारी साझा की है. वहीं चोरों को माननीय न्यायालय कटंगी के समक्ष पेश किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस माणिक मणि कुमावत के निर्देशन और थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले के मार्गदर्शन में मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं बाइक चोरी करने वाले नाबालिग को निरुद्ध किया गया.

Loading comments...