उपार्जन केंद्र में किसानों से नहीं खरीदा जा रहा गेहूं, खुले बाजार में गेहूं बेचने मजबूर किसान

1 month ago
2

कटंगी तहसील क्षेत्र के एकमात्र रबी उपार्जन केंद्र में गेहूं की खरीदी बेहद मंद गति से चल रही है. किसान उपार्जन केन्द्र में गेहूं तो ला रहे है परंतु खरीदी को लेकर सरकार के सख्त नियमों के चलते किसानों को अपनी उपज बेचने में काफी कठिनाईयों को सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को सेलवा स्थित उपार्जन केन्द्र में किसानों ने अपने साथ होने वाली समस्याओं से अवगत करवाया और बताया कि किन कारणों से उनकी उपज को सर्वेयर रिजेक्ट कर रहे है तो वहीं खरीदी केन्द्र प्रभारी ने बताया कि तय मापदंड यानी की क्वालिटी का गेहूं नहीं होने के कारण फसल को रिजेक्ट किया जा रहा है. इस बीच यह भी चर्चा चल रही थी कि सर्वेयर और खरीदी प्रभारी आपस में मिलीभगत कर जानबूझकर गेहूं को रिजेक्ट कर रहे है ताकी किसान परेशान होकर व्यापारियों को औने-पौने दाम में गेहूं बेचने को मजबूर हो जाए. मगर, खरीदी प्रभारी ने इस तरह की चर्चाओं को भी निराधार बताया. सेलवा गेहूं उपार्जन केंद्र में 900 से अधिक किसानों ने अपना पंजीयन करवाया है. शुक्रवार को 113 किसानों की स्लॉट बुक थी किंतु केवल 03 किसानों ने ही गेहूं लाकर बेची है और आधा दर्जन से अधिक किसानों की फसल को रिजेक्ट कर दिया गया. ऐसे में टारगेट से बेहद कम खरीदी अब तक हो पाई है. जानकारी के मुताबिक 24 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो चुकी है इस माह के अंत तक खरीदी होना है.

Loading comments...