सालों बाद नवरात्रि पर बनेगा गज केसरी योग, इन राशियों की पलटेगी किस्मत। Chaitra Navratri 2024

Enjoyed this video? Join my Locals community for exclusive content at dailyhoroscope.locals.com!
2 months ago
14

हिंदू धर्म में नवरात्रि को बहुत अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। इस साल के चैत्र नवरात्रि अपने आप में ही बेहद खास होने जा रहें हैं क्योंकि कई सालों बाद इस साल के चैत्र नवरात्रि पर गज केसरी योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है। जब चंद्रमा और बृहस्पति एक राशि में स्थित होते हैं तब गज केसरी योग बनता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गज केसरी योग मेष राशि में बनने जा रहा है। 9 अप्रैल को चंद्रमा मेष राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से ही बृहस्पति ग्रह विराजमान हैं। ऐसे में कई राशियों के लिए यह योग किस्मत बदलने का काम करेगा, आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां।

मेष राशि – मेष राशि के लिए यह एक गोल्डन टाइम होगा, आपके बैंक बेलेंस में बढ़ोतरी होगी, किसी शुभ कार्य का आगाज होगा

कर्क राशि – समाज में आपकी प्रसिद्धि होगी, घर में मांगलिक कार्य होने से पारिवारिक सुख शांति बढ़ेगी और नौकरी या व्यापार में तरक्की होगी

सिंह राशि वालों को इस समय कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जो छात्र विदेश जाना चाहते हैं उनके लिए यह उत्तम समय होगा , आपके धन धान्य में वृद्धि होगी

https://www.vinaybajrangi.com/blog/vrat/navratri-puja-kaise-kare

https://www.youtube.com/watch?v=gmNEvt2-JWI

#chaitranavratri2024 #navratri2024 #chaitranavratri #chaitranavratripujavidhi #navratrikabhai

Loading comments...