मुझे स्वर्ग से जाने दीजिये (रहस्य)

1 year ago
5

मैं ना जाने कितने समय से बादलों से ढके आकाश के नीचे उस जमीन पर अकेला घूम रहा था.

मैं उस जगह पर बिलकुल अकेला ही था और कुछ भी मनोरंजक नहीं था.

आखिर तंग आकर मैंने हाथ जोड़कर प्रभु से कहा,"प्रभु, क्या मैं ये स्वर्ग छोड़कर जा सकता हूँ?"

प्रभु मुस्कुराये और बोले,"तुमने ये कैसे सोच लिया के तुम स्वर्ग में हो?"

Loading comments...