'जीभ कटी,उल्टियां हुई' Gurugram के रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर में ऐसा क्या,लोगों की हालत खराब हुई?

1 year ago
7

राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम से पांच लोगों के माउथ फ़्रेशनर खाकर बीमार होने का मामला सामने आया है. इस मामले में दर्ज की गई एफ़आईआर में कहा गया है कि 2 मार्च को छह लोग शाम में गुरुग्राम के निजी रेस्टोरेंट में खाना खाने गए.
खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट के वेटर ने उन्हें माउथ फ़्रेशनर ऑफर किया, जिसे केवल पांच लोगों ने खाया. माउथ फ़्रेशनर खाने के बाद पांच लोगों का मुंह जलने लगा और ख़ून निकलने लगा. लेकिन ऐसा क्यों हुआ?

#mouthfreshener #gurgram #gurgaon #hindinews #indianews

Loading comments...