संस्कृतम् - पाठ 1 संस्कृत वर्णमाला Learn Sanskrit: Alphabet

8 months ago
5

संस्कृतम् एक विनम्र प्रयास है, संस्कृत भाषा रूपी मोती में छेद करने का, जिससे की कोई सामान्य विद्यार्थी या व्यक्ति भी इसमें धागा पिरोकर माला बना सके। संस्कृत कोई बहुत कठिन भाषा नहीं है, बस आवश्यकता है, सही ढंग से, प्राकृतिक ढंग, से इसे पढ़ने की। हम संस्कृत व्याकरण को सरलतम ढंग से पढ़ाएंगे। बस आपसे अपेक्षा रहेगी कि संस्कृत को थोड़ा प्रेम दें, और निश्चिंत रहें कि संस्कृत आपको अनंत प्रेम देगी। यह पाठ संस्कृत वर्णमाला, स्वर, व्यंजन को सरल ढंग से सिखाती है। शुद्ध संस्कृत उच्चारण के लिए यह जरूरी है।
Sanskritam is an attempt to ensure the easiest path to the learning of the Sanskrit, the divine language of the gods. Our primary aim is to shatter the myth that Sanskrit is a difficult language and can be accessed only with herculean labor. No, it is easy, indeed, very easy. If we pay a little attention, and apply the natural and the right path, Sanskrit grammar is nothing but, children’s play. The present video gives you the basics of the pronunciation of the Sanskrit vowels and the Sanskrit consonants. As correct pronunciation is must for right learning.

संस्कृतम् अब तक का सबसे सरल व सम्पूर्ण संस्कृत व्याकरण कोर्स है। यह जिस सरलतम ढंग से संस्कृत व्याकरण को पेश करता है, वह पाठक को हैरान कर देता है। उसमें आत्मविश्वास उत्पन्न करता है, और सीखने के प्रति चाव पैदा करता है। यह कोर्स महर्षि पाणिनी की अष्टाध्यायी पर आधारित है, किन्तु व्याकरण जैसे गंभीर विषय को जितना संभव हो सके, सरल ढंग से प्रस्तुत करता है। हमारा पहला प्रयास ही यह है कि पाठक का यह भय निकाला जा सके कि संस्कृत एक कठिन भाषा है। यह भाषा किन्हीं सिद्धांतों पर काम करती है, और हमें बस इसकी जड़ को ही पकड़ना होता है, फिर संस्कृत व्याकरण सीखना केवल बच्चों का खेल मात्र हो जाता है। एक बार जैसे ही आप संस्कृत व्याकरण के मूल नियमों से परिचित हो जाते हैं, तो आप संस्कृत के सरल श्लोक, कविताएं, कथा-कहानियाँ पढ़ने के लिए तैयार हो जाते हैं। संस्कृतम् के सभी पाठ सुंदर चित्रों से सजाए गए हैं जो सीखने की क्रिया को सरल और स्मृति को दृढ़ता प्रदान करते हैं। प्रत्येक पाठ में किसी विशेष व्याकरण के खंड को लिया गया है, उसके नियमों की सरलतम व्याख्या के बाद बड़े सुंदर व आसान उदाहरण दिए गए हैं। हमारे पाठकों को जो भी कुछ याद करना पड़ता है, उन सब चीजों की एक pdf file सभी videos के description में दे दी गई है ताकि उससे आपको याद करने में सहायता मिले। हम आपको विश्वास दिलाते हैं, कि संस्कृतम् संस्कृत भाषाप्रेमियों के लिए वरदान है, यह उनको संस्कृत व्याकरण सीखकर संस्कृत भाषा को पढ़ने, लिखने और बोलने में शीघ्र ही समर्थ बना देगा।

संस्कृतम् एकम् अद्भुतम् सरलतमम् संस्कृतभाषायाः कोर्सम्। इदम् अतिसरलतया पाठकम् संस्कृतभाषाम् अध्यापयाति तत् पाठकाभ्याम् विस्मयकारकम्। संस्कृतम् पाठकस्य हृदये विश्वासम् जनयति, संस्कृतभाषां
प्रति प्रेमम् चोत्पादायति। इदम् महर्षेः पाणिनेः अष्टाध्यायीग्रन्थसंयाोपरि आधारितम् किन्तु संस्कृतव्याकरणं सरलतमविधिना प्रस्तौति।
अस्माकम् प्रथमं एव प्रयासम् इदम् यत् पाठकस्य हृदयात् भयम् दूरीकरणियम् संस्कृतव्याकरणविषयदुरुहताजन्यम्। यदि पाठकः संस्कृतव्याकरणस्य मूलम् गृह्णाति, तदा संस्कृतभाषायाः अधिगमम् केवलम्
बालानाम् क्रीडामात्रम् अवशेषम्। संस्कृतभाषायाः मूलम् अधीत्य भवन्तः संस्कृतस्य सरलश्लोकान्, कविताः, कथाः पठितुम् समर्था भवन्ति। प्रत्येकम् पाठम् सुन्दरचित्रैः सुसज्जितम् यतः शिक्षणम् सरलम् भवति, स्मृतिः च सुदृढा जायते। यत्किंचित् भवद्भिः स्मरणियम् अस्ति, तत् सर्वम् पाठस्य अन्ते pdf file रुपेण दियते। संस्कृतम् संस्कृतभाषाप्रेमिभ्यः एकम् वरदानम् नात्र संशयः।

Sanskritam is a unique Grammar Course of the Sanskrit Language, that is the easiest, and yet the most complete. It claims to be the best and first attempt to present the Sanskrit Grammar in such a short form that amazes the audience. It makes the learner confident and eager to explore the language and literature. It is based on the Ashtadhyayi of Panini, but presents the Sanskrit grammar in the easiest possible way. First of all, Sanskritam tries to show that Sanskrit is not at all, a difficult language. It is systematic but based on a pattern, and if we catch this pattern, the learning of the Sanskrit Grammar becomes only a child’s play. Once you go through the basics of Sanskrit Grammar, you are ready to start reading easy Sanskrit shlokas, poems, and pieces of Sanskrit literature. The Sanskrit lessons are furnished with beautiful pictures that make the understanding graphic and the learning easier.

Loading comments...