RJD रैली से पहले खेसारी लाल का कार्यक्रम. रेली में कार्यकर्ता लुत्फ उठा रहे हैं.

1 year ago
24

रैली में शामिल होने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए पटना में भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव को बुलाया गया है।

खेसारी लालू यादव के गीतों पर लोग झूम उठे।

खेसारी यादव ने जब तेजस्वी के बिना सुधार ना होई और लालू बिना चालू ई बिहार ना होई गाया तो राजद समर्थक थिरकने को विवश हो गये।

रैली को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

खेसारी यादव ने मंच से कहा कि पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली नहीं महोत्सव होने जा रहा है।

Loading comments...