rjd रैली से पहले बार बालों का डांस

9 months ago
21

Slug. रैली से पहले बार बालों का डांस

RJD कल पटना के गाँधी मैदान में जन विश्वास महारैली करने जा रही है इस रैली में अधिक से अधिक भीड़ जुट सके इसको लेकर RJD के कई विधायकों ने अपने आवास के समीप नाच गाना का इंतजाम करवाया है आप अपने टीवी स्क्रीन पर ये जो वीडियो देख रहे है यह RJD विधायक डॉ मुकेश रौशन के आवास और शेखपुरा विधायक विजय सम्राट के आवास के समीप की है इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते है कि कैसे बार बाला भीड़ को आकर्षित करने और मनोरंजन के लिए अपनी कमर मटका रही है बताते चले कि जब इन बार बालाओ की डाँस चल रही थी तब तेजस्वी यादव भी अपने विधायक मुकेश रौशन के घर पहुँचे थे हालाँकि तेजस्वी इस डाँस स्थल पर नहीं गये अपने विधायक के घर थोड़ी देर ठहरने के बाद तेजस्वी वापस दस सर्कुलर रोड चले गये यह यह भी बताते चलें कि बार बालाओ की यह डांस पूरी रात चलती रहेगी ।

Loading comments...