Russia_Ukraine_war___Russian_Army_की_दर्ज_की_तीसरी_जीत,जंग_की_मैदान_से_भागे_Zelensky_!___NATO___

3 months ago
24

रूस-यूक्रेन युद्ध में बीते कुछ महीनों में यूक्रेन की स्थिति बदतर हुई है। उसे अपने समर्थकों से मदद नहीं मिल रही है। हालत यह है कि यूक्रेन के मददगार मीटिंग कर यूक्रेन के लिए समर्थन जुटाने में लगे हैं, जिससे कि उसे रूस का मुकाबला करने के लिए जरूरी मदद दी जा सके। इधर यूक्रेन की कमजोर हालत देख रूस ने भी बीते कुछ महीनों से उस पर हमले बढ़ा दिए हैं।

अब रूस ने एक बड़ा दावा किया है जिससे यूक्रेन के साथ ही उसके समर्थकों की चिंता भी बढ़ गई है। रूस ने मंगलवार को दावा किया कि उसकी सेना ने पूर्वी हिस्से में आगे बढ़ते हुए अवदीवका के पास यूक्रेन के सिवेर्न गांव पर कब्जा कर लिया है।

Loading comments...