0:00 / 0:00

15 seconds

15 seconds

सेवा हो तो ऐसी, @तेजपाल तेजू

9 months ago
33

जब देखा ऐसे बच्चों को तो दिल पसिच गया:- तेजपाल

ऊना/ मैहतपुर

आज ऊना के साथ लगते कस्बा मैहतपुर मे कुछ बच्चों को जब नंगे पांव चलते हुए देखा,तो मन परेशान हो गया। जी हां हम बात कर रहे है मैहतपुर की जहा समाज सेवी तेज पाल तेजू रोज की तरह अपने काम के लिए घर से निकले और रास्ते मे उन्हें तीन बच्चे नंगे पांव भीख मांगते दिखाई दिए, चेहरे पर मासूमियत ,लेकिन पेट मे अन्न का दाना नही, उन तीनों बच्चों को पास लगते अपने ऑफिस में बुलाया, जहा उनके पैर धोय वही उंनको नई चपले पैरों के लिए दिलवाई, ओर भोजन करवाया, उस के साथ साथ उनकी झुगियो मे जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की व उनके हालातो को देखते हुए उनके घर राशन पहुचाया, वही तेज पाल तेजू ने उनके परिजनों से निवेदन किया कि इन बच्चों से आप भीख नही मंगवाए है वही उन बच्चों को पढ़ाने की बात करते हुए कहा कि जो भी सम्भव मदद मुझ से व मेरी संस्था से हो पाएगी हम करेगे। इस मौके पर जब उनसे फोन के माध्यम से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी बच्चा बिना पढ़ाई के न रहे वही कोई भी इंसान भूखा न सोए। उंन्होने जनता से भी अपील की है कि अगर कोई भी ऐसा बच्चा या कोई ऐसा परिवार आप को मिलता है तो हमे अवश्य बताए, ताकि उस की मदद की जा सके।

0 Comments

  • 0/2000