2024 में शनि देव चांदी के पाये पर शुरू करेंगे चलना | साल 2024 में पाया बदलेंगे शनि देव

10 months ago
8

Kumbh Rashi me Shani Dev: साल 2024 में शनिदेव कुंभ राशि में ही भ्रमण करने वाले है। इस दौरान शनिदेव राशि अनुसार पाया भी बदलने वाले हैं। मतलब कुछ राशियों पर सोने, तांबा, चांदी और लोहे के पाये पर चलेंगे। ज्योतिष में चांदी का पाया बेहद शुभ माना जाता है। शनिदेव चांदी के पाया पर चलेंगे जिस कारण धन लाभ और तरक्की के योग बनेंगे

कर्क राशि
कर्क राशि में शनि रजत के पाये पर चलेंगे, जिस कारण
इन राशि के लोगों को नौकरी में पदोन्नति मिल सकती हैं
आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है
वहीं व्यापारियों के लिए यह साल अच्छा रहने वाला है
इस दौरान आय में वृद्धि होगी और आय के स्रोत भी बढ़ेंगे

तुला राशि
तुला राशि में शनिदेव चांदी के पाये पर चलेंगे, जिस कारण
आपको संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है
साथ ही विदेश में जाकर करने की इच्छा भी पुरी हो सकती है
इस साल आप नया घर, वाहन या कोई संपत्ति खरीद सकते हैं
साथ आप इस साल कोई नया व्यवसाय भी शुरू कर सकते है

मीन राशि
मीन राशि में शनिदेव का चांदी के पाये पर चलना आपके लिए शुभ हो सकता है
इस दौरान आपके मान-सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी
साथ ही व्यापारियों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है
वहीं बेरोजगारों को रोजगार की प्राप्ति हो सकती है
इस दौरान आपको विदेश यात्रा का भी मौका प्राप्त हो सकता है
लेकिन आप अपनी सेहत का ध्यान रखें, क्योंकि आप पर साढ़ेसाती चल रही है

यदि आप अपनी राशि में शनि का पाया जानना चाहते है तो, निचे दिऐ गए लिंक पर क्लिक करें
शनिदेव के पाया बदलने से इन राशियों की बढ़ी मुश्किलें: https://www.vinaybajrangi.com/blog/saturn/different-legs-during-saturn-transit
Shani Gochar 2024: https://www.vinaybajrangi.com/hindi/planetary-transit/saturn-transit/saturn-in-aquarius.php
February Calendar 2024: https://www.vinaybajrangi.com/blog/astrology/february-month-festival-list
सूर्य और शनि की मकर राशि में युति: https://www.vinaybajrangi.com/blog/conjunction/surya-shani-ke-yuti-ka-labh
साल 2024 में शनि का रहेगा खास प्रभाव: https://www.vinaybajrangi.com/blog/horoscope/horoscope-predictions-2024
मैं अपने स्टडी रूम को सकारात्मक कैसे रखूँ: https://www.vinaybajrangi.com/blog/vastu/study-room-vastu
Rashifal 2024: https://www.vinaybajrangi.com/hindi/horoscope/varshik-rashifal-2024.php
Panchang 2024: https://www.vinaybajrangi.com/hindi/today-panchang.php
Masik Rashifal 2024: https://www.vinaybajrangi.com/hindi/horoscope/monthly-horoscope.php
Dainik Rashifal: https://www.vinaybajrangi.com/hindi/horoscope/daily-horoscope.php

#shanigochar #indianastrology #vinaybajrangi #saturninaquarius #rashifal2024 #shanivakri #indianastrologer #shaniast #shaniuday #astrologyservices #astrologyremedies #horoscope #bestastrologer #astrologytips #kundli #valentinesday #basantpanchami #hugday #kissday

Loading comments...