20-12-23 - क्या आप समय के अंत के बाद उसके साथ रहेंगे? - Would you be with Him after the End of time?

11 months ago
57

लूका 11:5-10
(5) और उस ने उन से कहा, तुम में से कौन है जिसका कोई मित्र हो, और आधी रात को उसके पास जाकर कहे, हे मित्र, मुझे तीन रोटियां उधार दे;
(6) क्योंकि मेरा एक मित्र यात्रा में मेरे पास आया है, और मेरे पास उसके सामने रखने के लिये कुछ भी नहीं है?
(7) और वह भीतर से उत्तर देगा, मुझे कष्ट न दे; इस समय द्वार बन्द है, और मेरे बालक मेरे पास बिछौने पर हैं; मैं उठकर तुम्हें नहीं दे सकता।
(8) मैं तुम से कहता हूं, चाहे वह उसका मित्र हो, इसलिये उठकर न देगा, तौभी उसके हठधर्मिता के कारण जितनी उसे आवश्यकता हो, उठकर देगा।
(9) और मैं तुम से कहता हूं, मांगो, तो तुम्हें दिया जाएगा; तलाश है और सुनो मिल जाएगा; खटखटाओ, तो वह तुम्हारे लिये खोला जाएगा।
(10) क्योंकि जो कोई मांगता है उसे मिलता है; और जो ढूंढ़ता है वह पाता है; और जो खटखटाएगा उसके लिये खोला जाएगा।
*
प्रभु परमेश्वर यहोवा के साथ मेरी बातचीत
(14 वर्ष पूर्व)

गलातियों 1:10
अब मैं मनुष्यों को मनाऊं या परमेश्वर को? या क्या मैं पुरुषों को खुश करना चाहता हूँ? क्योंकि यदि मैं अब तक मनुष्यों को प्रसन्न करता, तो मसीह का दास न होता।

1 कुरिन्थियों 10:13
मनुष्यजाति में जो सामान्य बात है, उसे छोड़ कर कोई भी परीक्षा तुम पर नहीं पड़ी। और परमेश्वर विश्वासयोग्य है; वह तुम्हें तुम्हारी सहनशक्ति से बाहर परीक्षा में नहीं पड़ने देगा। परन्तु जब तुम परीक्षा में पड़ोगे, तो वह तुम्हें बाहर निकलने का मार्ग भी देगा, ताकि तुम सह सको।

मत्ती 28:20
और उन्हें सब बातें जो मैं ने तुम्हें आज्ञा दी है मानना सिखाओ; और देखो, मैं जगत के अन्त तक सदैव तुम्हारे साथ हूं। आमीन.

व्यवस्थाविवरण 31:6
हियाव बान्धो और दृढ़ रहो; उन से मत डरो, और न भयभीत हो; क्योंकि तेरा परमेश्वर यहोवा ही तेरे संग चलेगा; वह तुम्हें न तो धोखा देगा, और न तुम्हें त्यागेगा।

मत्ती 28:18
और यीशु ने आकर उन से कहा, स्वर्ग और पृथ्वी का सारा अधिकार मुझे दिया गया है।

मत्ती 10:32-33
(32) इसलिये जो कोई मनुष्यों के साम्हने मुझे मान लेगा, मैं भी अपने स्वर्गीय पिता के साम्हने उसे मान लूंगा।

(33) परन्तु जो कोई मनुष्यों के साम्हने मेरा इन्कार करेगा, उसे मैं भी अपने स्वर्गीय पिता के साम्हने इन्कार करूंगा।
*
क्या आप समय के अंत के बाद उसके साथ रहेंगे?
*
हमारी सेवकाई में अपना बीज बोने पर विचार करें
-
भारत के अंदर
गूगल पे / पेटीएम
इस नंबर पर कॉल न करें
+919510639682
-
भारत के बाहर
पेपाल
या मुझसे मेरे बैंक खाते का विवरण मांगें
https://paypal.me/MKaraniya
*
प्रार्थनाओं और अपॉइंटमेंट के लिए जाएँ
https://linktr.ee/Prophet_Mayur_Shah

**

Luke 11:5-10
(5) And he said unto them, Which of you shall have a friend, and shall go unto him at midnight, and say unto him, Friend, lend me three loaves;
(6) For a friend of mine in his journey is come to me, and I have nothing to set before him?
(7) And he from within shall answer and say, Trouble me not: the door is now shut, and my children are with me in bed; I cannot rise and give thee.
(8) I say unto you, Though he will not rise and give him, because he is his friend, yet because of his importunity he will rise and give him as many as he needeth.
(9) And I say unto you, Ask, and it shall be given you; seek, and ye shall find; knock, and it shall be opened unto you.
(10) For every one that asketh receiveth; and he that seeketh findeth; and to him that knocketh it shall be opened.
*
MY CONVERSATION WITH LORD GOD YAHWEH

GALATIANS 1:10
For do I now persuade men, or God? or do I seek to please men? for if I yet pleased men, I should not be the servant of Christ.

1 CORINTHIANS 10:13
There hath no temptation taken you but such as is common to man: but God is faithful, who will not suffer you to be tempted above that ye are able; but will with the temptation also make a way to escape, that ye may be able to bear it.

MATTHEW 28:20
Teaching them to observe all things whatsoever I have commanded you: and, lo, I am with you always, even unto the end of the world. Amen.

DEUTRONOMY 31:6
Be strong and of a good courage, fear not, nor be afraid of them: for the LORD thy God, he it is that doth go with thee; he will not fail thee, nor forsake thee.

MATTHEW 28:18
And Jesus came and spake unto them, saying, All power is given unto me in heaven and in earth.
*
MATTHEW 10:32-33
(32) Whosoever therefore shall confess me before men, him will I confess also before my Father which is in heaven.

(33) But whosoever shall deny me before men, him will I also deny before my Father which is in heaven.
*
Would you be with Him after the End of time?
*
CONSIDER SHOWING YOUR SEED IN OUR MINISTRY
-
Inside of India
GOOGLE PAY OR PAYTM
DON’T CALL ON THIS NUMBER
+919510639682
-
Outside of India
PAYPAL
OR ASK ME FOR MY BANK A/C DETAILS
https://paypal.me/MKaraniya
*
For Prayers and Appointments visit
https://linktr.ee/Prophet_Mayur_Shah
*
@Prophet-BajinderSingh , @AnkurNarulaMinistries , @sadopuaTV

Loading comments...