हवा में उड़ते हुए हमिंगबर्ड जैसे पक्षी एक स्थान पर रुके कैसे रह पाते हैं

1 year ago
3

हमिंगबर्ड, केस्त्रल या फिर किंगफिशर जैसे पक्षियों का अवलोकन कीजिये तो आप इनमे एक अद्भुत गुण पायेंगे. ये हवा में उड़ते-उड़ते एक जगह रुके भी रह सकते हैं. बिलकुल ऐसे जैसे इन्हें किसी ने वहां पर 'स्टेचू' कह कर रोक दिया हो. ये कारनामा ये कैसे कर पाते हैं, इसे जानिये आज हमारे इस वीडियो में.

Loading comments...