सूर्यग्रहण को सुरक्षा चश्मे लगा कर ही क्यों देखना चाहिए

5 months ago
4

सूर्यग्रहण को खुली आँख से देखने में वैसे तो कोई बुराई नजर नहीं आती. न तो सूर्य में वो चमक होती है और न ही आकाश में वो चौंध. फिर भला आँख को कोई नुकसान पहुँचने की संभावना रह ही कहाँ जाती है. अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो अभी ये वीडियो देख डालिए. यही नहीं अगर आप एक्स रे फिल्म, धूप का चश्मा या फिर फोटो फिल्म वगैरा आँख के आगे लगा कर इसे देख्नते रहे हैं तो अब भी सचेत हो जाएँ.

Loading comments...