कूलर और एयर कंडीशनर तकनीकी रूप से कैसे अलग होते हैं

11 months ago
3

कूलर और एयर कंडिशनर व्यवहार की दृष्टि से तो एक ही लगते हैं. दोनों का काम भी कया है, बस हवा को ठंडा करना. ऐसी स्थिति में कहाँ दो - चार हजार का कूलर और कहाँ हजारों रूपये खर्च करके आने वाला एयर कंडीशनर. इन दोनों की बत्ती के खर्च में भी काफी फर्क आता है. पर जब ये लगभग एक ही काम करते हैं तो ज्यादा पैसे खर्च करना और अपनी बत्ती का बिल बढ़ाना कोई होशियारी है या नहीं.

Loading comments...