पेड़ में छल्ले बनने का क्या कारण होता है

6 months ago
2

दुर्भाग्य से ये छल्ले पेड़ को काटने पर ही दिखाई देते हैं लेकिन इन पर किये गए अध्ययन बताते हैं कि ये छल्ले सचमुच बड़े काम के होते हैं. ये न केवल पेड़ की जानकारी देते हैं बल्कि इस बात की भी कि ये पेड़ अब तक कैसे मौसम और वातावरण में जीवित रहा था. आपको एक बात और बता दें. वनस्पति वैज्ञानिक अभी भी इन छल्लों का अध्ययन कर रहे हैं और प्रयास कर रहे हैं कि इसकी सहायता से पेड़ों की उम्र बढ़ा दी जाए.

Loading comments...