Officer Transferred When Selfie Exposed | सेल्फ़ी की पोल खोली तो अफ़सर का तबादला

10 months ago
9

In India, the schemes may not be visible to everyone, but the selfie point regarding those schemes can be seen by everyone. India has no competition in promoting the schemes. We just become a little weak in implementing it. Have you ever felt that among the hundred shortcomings, the Prime Minister's photo is missing? The Prime Minister is omnipresent on Godi media and his pictures are visible on every page, yet it may happen that no one can see his picture or see his plan. Therefore, cutouts of the Prime Minister along with selfie points have been placed at various places.
भारत में योजनाएं हर किसी को भले न दिखें, मगर उन योजनाओं को लेकर सेल्फी प्वाइंट हर किसी को दिख सकता है। योजनाओं के प्रचार में भारत का कोई मुकाबला नहीं है। बस लागू होने में हम थोड़ा कमज़ोर पड़ जाते हैं। क्या आपको कभी लगा कि सौ कमियों के बीच में प्रधानमंत्री के फोटो की कहीं भी कमी है? गोदी मीडिया पर प्रधानमंत्री ही सर्वव्यापी सर्वविद्यमान हैं और तस्वीरों में उनकी ही तस्वीरें हर पन्ने पर व्याप्त हैं, फिर भी ऐसा हो सकता है कि किसी को उनकी तस्वीर न दिखे, उनकी योजना न दिखे। इसलिए सेल्फी प्वाइंट के साथ प्रधानमंत्री का कटआउट जगह जगह लगा दिया गया है।
#selfie #instagram #modi #socialmedia #facebook #facebook #railway #train #campus #ravishkumar

Loading comments...