Resort To Muslim Name For Hatred | नफ़रत के लिए मुस्लिम नाम का सहारा

5 months ago
10

This video is for those people among whom the syllabus of hatred towards Muslims has been continuously taught. In order to continue spreading hatred, Om Prakash Mishra created an email account in the name of Zubair Khan and Tahar Singh created an email account in the name of Aslam Ansari. UP Police has arrested them, but when such news is published before the arrest, it creates an impression in the minds of the readers about some community. There would be a change in the perception that there is a threat of terrorism from this community. Whereas it is clear from this case that the danger is from youth like Om Prakash Mishra and Tahar Singh, the poison being spread in the name of cow protection and hatred of Muslims, sent these two youth of Gonda district of UP to jail and they became criminals. . Watch our video carefully today, this is not the first time, Many such incidents have happened across the country. Under a conspiracy, the poison of hatred is being spread and the boys of the society are being made rioters. This is a project to complete, watch this video completely to understand how many organizations, workers and leaders have been born in this country.
यह वीडियो उन लोगों के लिए है जिनके बीच लगातार मुसलमानों से नफरत का सिलेबस पढ़ाया जाता रहा है। नफरत फैलती रहे इसकी कल्पना में ओम प्रकाश मिश्रा ने ज़ुबैर ख़ान और ताहर सिंह ने असलम अंसारी के नाम से ईमेल अकाउंट बना लिया।यूपी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है मगर गिरफ्तारी से पहले जब ऐसी ख़बरें छपती हैं तो पढ़ने वालों के मन में किसी समुदाय के प्रति धारणा बदल जाती होगी कि इस समुदाय से आतंक का ख़तरा है। जबकि इस केस से साफ है कि ख़तरा ओम प्रकाश मिश्रा और तहर सिंह जैसे युवाओं से है गौ रक्षा और मुसलमानों से नफरत के नाम पर फैलाए जा रहे ज़हर ने यूपी के गौंडा ज़िले के इन दोनों युवाओं को जेल में पहुंचा दिया और ये अपराधी बन गए। आज के हमारे वीडियो को ध्यान से देखिए, यह पहला मौका नहीं है, देश भर में इस तरह की अनेक घटनाएं हो चुकी हैं। एक साज़िश के तहत नफरत का ज़हर फैलाया जा रहा है और समाज के लड़कों को दंगाई बनाया जा रहा है। यह एक प्रोजेक्ट है जिसे पूरा करने के लिए इस देश में कितने संगठन, कार्यकर्ता और नेता पैदा हो गए हैं, इसे समझनेे के लिए यह वीडियो पूरा देखिए।
#yogiadityanath #uttarpradesh #ayodhya #fake #fakenews #bjp #rammandir #congress #अयोध्या #राममंदिर #kanpur #kannauj #ITCell #RavishKumar

Loading comments...