Court gave decision in Bilquis case | बिल्क़ीस मामले में कोर्ट ने दिया फ़ैसला

5 months ago
3

Supreme Court's decision has come in Bilquis Bano's case. This decision of the Supreme Court has come when on the pretext of inaugurating the Ram temple, Prime Minister Modi is being described as the incarnation of Vishnu and Shiva and an attempt is being made to establish him as a symbol of the dignity of Ram. But meanwhile, the decision of the Supreme Court has made it clear that the process of law was not followed in the release of the accused. Why was there such a hurry to release the convicted criminals before the elections that the Gujarat government issued orders in violation of the law? By the way, this order was approved by the Central Government. Is this an India of Ram's dignity, an India of constitutional dignity or an India of Modi's dignity under which all dignity is being trampled. Before you have to ask a question, you have to decide to whom you have to ask the question? From Modi or Ram.
बिल्क़ीस बानो के केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला तब आया है जब राम मंदिर के उदघाटन के बहाने प्रधानमंत्री मोदी को विष्णु और शिव का अवतार बताया जा रहा है, राम की मर्यादा के प्रतीक के रूप में उन्हें स्थापित करने का प्रयास हो रहा है। मगर इसी बीच सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने यह साफ़ कर दिया है कि आरोपियों की रिहाई में क़ानून की प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ था। दोषी करार किए जा चुके अपराधियों को चुनाव से पहले रिहा कराने की आख़िर ऐसी भी क्या जल्दी थी कि गुजरात सरकार ने क़ानून का उल्लंघन करते हुए आदेश जारी किए? वैसे इस आदेश को मंज़ूरी तो केंद्र की सरकार से मिली थी। क्या यह राम की मर्यादा का भारत है, संवैधानिक मर्यादा का भारत है या मोदी की मर्यादा का भारत है जिसके नीचे सारी मर्यादाएं रौंदी जा रही हैं। सवाल आपको करना है उससे पहले आपको तय करना है कि सवाल करना किससे है? मोदी से या राम से।
#rammandir #ayodhya #congress #rahulgandhi #kharge #soniagandhi #bjp #modi #राममंदिर #अयोध्या #ravishkumar #bilquisbano

Loading comments...