बल्ब लाल होकर चमकने लगता है पर जिस तार से करेंट आता है वो गर्म क्यों नहीं होता

1 year ago
1

आपने फिलामेंट वाला बल्ब देखा होगा जिसमे एक टंगस्टन का तार पड़ा रहता था. स्विच ऑन करते ही वो तार लाल होकर चमकता था और प्रकाश देने लगता था. क्या आपके मन में कभी ये प्रश्न नहीं आया कि जिस तार से विद्युत् आ रही है वो भी तो एक तार ही है. आखिरकार वो तार खुद इतना गर्म क्यों नहीं होता. अगर आपके मन में आया और आपको आज तक उत्तर नहीं मिला तो कृपया ये वीडियो देखिये. आपकी जिज्ञासा का समाधान होगा.

Loading comments...