मकड़ी अपने जाल में खुद क्यों नहीं फंसती

11 months ago
2

जाल के कोई दिमाग नहीं होता. उसमे जो आयेगा उसका फंसना लाजमी है. पर मकड़ी के पास ऐसी कौन सी जादुई छड़ी है जो वो उस जाल में नहीं फंसती जिसमे उसका शत्रु ऐसा फंस जाता है कि निकल नहीं पाता जबकि मकड़ी बड़े आराम से पूरे जाले का चक्कर लगाती रहती है. मकड़ी को बुद्धू न समझिएगा. वो इस बात की समझ रखती है कि कैसे उसे अपने जाल में फंसने से बचना है. देखिये ये वीडियो इस राज को जानने के लिए

Loading comments...