इस्राइल को दक्षिण अफ़्रीका की चुनौती South Africa takes Israel to Court

4 months ago
7

The moral courage that South Africa has displayed regarding Gaza is being discussed in one part of the world but not in the media. Today we will talk about what Africa has done that people everywhere are praising it. In this context, it is being said about India that Gandhi continued to be worshipped, but only South Africa showed the courage to follow Gandhi's ideals. Not only this, with this step of South Africa, the past of violence of the colonial era has also come to the fore. When Germany supported Israel and targeted South Africa, the Namibian President issued a written statement exposing Germany's genocide. After South Africa's move, many people are calling India India, where is Gandhi's country, why does it not have so much moral strength?
ग़ज़ा को लेकर दक्षिण अफ्रीका ने जिस नैतिक साहस का प्रदर्शन किया है, उसकी दुनिया के एक हिस्से में तो चर्चा हो रही है मगर मीडिया में नहीं। आज हम इस पर बात करेंगे कि अफ्रीका ने ऐसा क्या कर दिया कि हर तरफ लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं। इसी संदर्भ में भारत के बारे में कहा जा रहा है कि यहां गाधी की पूजा ही होती रह गई मगर गांधी के आदर्शों पर चल पड़ने का साहस केवल दक्षिण अफ्रीका ने दिखाया। यही नहीं दक्षिण अफ्रीका के इस कदम से उपनिवेशवाद के दौर की हिंसाओं का भी अतीत खुल कर सामने आ गया है। जर्मनी ने जब इस्त्राइल का साथ देते हुए दक्षिण अफ्रीका को टारगेट किया तो नामीबिया की राष्ट्रपति ने लिखित बयान जारी कर जर्मनी के नरसंहार की पोल खोल दी। दक्षिण अफ्रीका के कदम के बाद कई लोग भारत भारत पुकार रहे हैं कि गांधी का देश कहां हैं, उसमें इतना नैतिक बल क्यों नहीं है?
#gaza #southafrica #israel #america #netanyahu #biden #cyrilramaphosa #namibia #unitednations #icj #hague #palestine #germany #ravishkumar

Loading comments...