ठन्डे पानी से भरे गिलास की बाहरी सतह पर पानी की बूँदें कहाँ से आती हैं

5 months ago
2

ठंडा पानी या कोई भी ठंडा तरल एक गिलास में डालिए. ऐसा लगता है मानो वो गिलास के पार हो गया हो. गिलास की बाहरी सतह पर पानी की बूँदें आ जाती हैं और इतनी सारी कि गिलास बाहर से अच्छा खासा गीला हो जाता है . प्रश्न बड़ा उलझाऊ है. कहाँ से आईं? गिलास पार करके पानी बाहर तो आ सकता नहीं. आसपास भी कहीं पानी नहीं. फिर ये ठन्डे गिलास की बाहरी सतह पर इतनी सारी पानी की बूँदें. देखिये वीडियो और जानिये इसका राज.

Loading comments...