काल भैरव के वाहन कुत्ते भी बता सकते हैं कि आपके साथ क्या होने वाला है

11 months ago
3

1-यदि कुत्ता शुभ स्थान जैसे उद्यान, मंदिर, अन्न भण्डार आदि पर मूत्र त्याग करे तो प्रवासी व्यक्ति के लिए शुभ होता है.(प्रवासी कौन होता है ये जानने के लिए विडियो देखें)
२-यदि कुत्ता कुछ खाकर दायें पैर से दायें अंग को खुजाये तो शुभ होता है लेकिन बाएं पैर ससे दांया या फिर दायें पैर से बायाँ अंग खुजाये तो वो शुभ नहीं होगा.
३-यदि कुत्ता ओखली, सिल-बट्टे, कांजी के बर्तन, मूसल आदि पर पैर उठाकर मूत्र त्याग करे तो प्रवासी को धन लाभ होगा.
४-प्रवास पर जाते समय यदि आपको कुत्ता मुहं में रोटी, मिठाई या मांस ले जाता दिखाई दे तो समझिये कि आपको धन प्राप्त होने वाला है.
५- यदि कुत्ता किसी ऊँचे स्थान पर बैठ कर दायें पैर से माथा खुजाये तो कार्य सिद्ध होगा. या फिर उस स्थान पर बैठ कर दायें नेत्र से प्रवासी को देखे तो कार्य सफलता से सिद्ध होगा.
६- प्रवास के लिए जाते समय यदि कोई कुत्ता भौंके जिसके मुख में हड्डी हो तो समझिये मृत्यु होगी या मृत्यु के सामान कष्ट होगा.
७- यात्रा पर जाते समय यदि कोई ऐसा कुत्ता दिखे जिसका अंग भंग हो तो काम सफल नहीं होगा
८-प्रवासी के सामने यदि कुत्ता पानी से बहार निकलकर अंग को हिलाए तो प्रवासी चोरों से सावधान रहे.
९- यदि कुत्ता किसी के घर में आकाश, गोबर, मल या मांस को ध्यान से देख रहा हो तो उस व्यक्ति को धन और सुन्दरी (पत्नियाँ सचेत रहें) प्राप्त होगी.
१०- यात्रा पर जाते समय यदि कुत्ता मूत्र त्याग कर आये तो कार्य सफल नहीं होगा किन्तु यदि एक आँख से आंसू गिराए तो शुभ होगा.

Loading comments...