क्या जलने जैसी दुर्घटना को भी श्रेणियों में बांटा जा सकता है

11 months ago
2

जलने की कल्पना से ही शरीर में सिहरन सी दौड़ जाती है. जलन का दर्द एक ऐसा दर्द होता है जो असहनीय होता है. पर जलना भी एक दुर्घटना ही है और अन्य घटनाओं की तरह हमारे चिकित्सकों ने इस बात पर ध्यान दिया है कि किसी स्थिति में जलने जैसे दुर्घटना आपके जीवन पर भारी पड़ सकती है. इस विश्लेषण को देखना है तो आइये, आप भी जानिये जलने की डिग्रियों को

Loading comments...