ठन्डे मौसम में हमारी सांस हवा में दिखाई कैसे पड़ जाती है

11 months ago
1

ये एक खेल भी होता है जाड़ों में. वैसे तो सांस द्वारा छोड़ी गयी हवा वातावरण में स्पष्ट रूप से एक बादल सा बना लेती है लेकिन जहाँ भयानक ठण्ड पड़ रही होती है वहां तो ये बादल हवा में रुक भी जाते हैं मतलब आपको अपनी द्वारा छोड़ी गयी साँसें हवा में इधर-उधर मंडराती हुई दिखाई पड़ती रहती हैं. है ना ये मजेदार तथ्य! ऐसा होता क्यों है ये जानिये आज इस प्रस्तुति में.

Loading comments...