मरने का अभिनय करने पर जीवों को क्या लाभ होता है

11 months ago
4

हमें तो याद आता है एक छोटा सा कीड़ा, जो बरसातों में हमारे घर के आसपास काफी संख्या में नजर आते थे और जब हम उनको हाथ लगाते थे तो वो बिलकुल मरे कीड़े की तरह वहां पड़ जाते थे. बीतते वक्त के साथ हम भी उन कीड़ों का ये नाटक समझ गए थे और हम उनके पास ही बैठ कर उनका ये शो ख़त्म होने की प्रतीक्षा करते थे. बाद में हमे पता लगा कि इस दुनिया में बहुत से ऐसे जीव हैं जो मरने का ऐसा नाटक करते हैं. तो फिर तो ये खोजबीन करनी जरूरी है कि ये ऐसा क्यों करते हैं. यही तो कर रहे हैं हम आज.

Loading comments...