Premium Only Content

2024 में भौकाल मचाने आ रही हैं ये 7 साउथ इंडियन फिल्में | bollywood trip
#2024bollywoodmovies #2024southupcomingmovies #2024southmovies #jnrntr #jnrntrdevara #jnrntrupcomingmovies #ntr #alluarjun #pushpa2 #dhanush #captainmiller #thangalaan #kanguva #devara #kantara #kantarachapter1 #bagheera #chiyaanvikram #bollywoodtrip
2023 में कहा जा रहा था कि बॉलीवुड की वापसी हो चुकी है. साउथ फिल्मों का टाइम चला गया. मगर साल के आखिर में रिलीज हुई Prabhas की Salaar ने सारा गणित बिगाड़ दिया. मगर 2024 फिर से बॉलीवुड के लिए मंदा साबित हो सकता है. क्योंकि इस साल Shahrukh Khan, Salman Khan, Ranbir Kapoor जैसे सुपरस्टार्स की कोई फिल्में नहीं आनी हैं. मगर साउथ इंडिया की ढेर सारी फिल्मों का लाइन-अप रेडी है, जो टिकट खिड़की पर तूफान उठा सकती हैं. इस लिस्ट में Allu Arjun की Pushpa: The Rule से लेकर Rishab Shetty की Kantara: A Legend Chapter-1 तक शामिल है. आइए आपको बताते हैं 2024 में आने वाली भौकाली साउथ इंडियन फिल्मों के बारे में, जिन्हें पैन-इंडिया लेवल पर रिलीज़ किया जाना है.
1) कैप्टन मिलर (Captain Miller)
रिलीज़ डेट- 12 जनवरी
‘कैप्टन मिलर’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी. फिल्म में धनुष लीड रोल कर रहे हैं. ये उनके करियर की सबसे बड़ी और महंगी फिल्म है. फिल्म की कहानी अंग्रेजों के टाइम की है. कैप्टन मिलर कभी अंग्रेजों की टीम का ही हिस्सा हुआ करता था. मगर अब किसी वजह से वो उनके खिलाफ हो गया है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसके बीट्स और विजुअल का तालमेल उसे खास बनाता है. कैप्टन मिलर को अरुण माथेश्वरन ने लिखा और डायरेक्ट किया है. कैप्टन मिलर में धनुष के अलावा शिवा राजकुमार, प्रियंका मोहन और संदीप किशन जैसे एक्टर्स ने काम किया है.
2) पुष्पा 2: द रूल (Pushpa- The Rule)
रिलीज़ डेट- 15 अगस्त
Advertisement
मैं झुकेगा नहीं... साल 2021 के आखिर में हर किसी की जुबां पर यही डायलॉग था. जिसे देखो ‘श्रीवल्ली’ और ‘ऊ अंटवा’ गा रहा था. ढाई साल बाद ‘पुष्पा’ का सीक्वल ‘पुष्पा- द रूल’ आ रहा है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल्स कर रहे हैं. ‘पुष्पा 2’ में IPS ऑफिसर भंवर सिंह और पुष्पा राज के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलने वाली है. पहले पार्ट में पुष्पा के मजदूर से चंदन की लड़की के टॉप स्मगलर बनने की कहानी दिखाई गई थी. दूसरे पार्ट में उसका इस धंधे पर वर्चस्व दिखाया जाएगा. कुछ समय पहले फिल्म का फर्स्ट लुक और टीज़र आया था, जिसने पब्लिक की बेसब्री और बढ़ा दी थी. ‘पुष्पा- द रूल’ को सुकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं.
3) तंगलान (Thangalaan
रिलीज़ डेट- अभी अनाउंस नहीं हुई है
चियां विक्रम की पीरियड फिल्म तंगलान आदिवासी लोगों की कहानी है. एक कबीले का नेता अपने लोगों के लिए कुछ बाहरी अतिक्रमणकारियों से लड़ रहा है. क्योंकि वो उनके सोने की खदान लूटना चाहते हैं. विक्रम तमिल सिनेमा के शेप-शिफ्टर यानी इच्छाधारी एक्टर हैं. उन्हें हिंदी भाषी जनता ‘अपरिचित’ के लिए जानती है. ‘तंगलान’ में उनका लुक देखकर ही आपकी हवाइयां उड़ जाएंगी. इस फिल्म को ‘काला’ फेम पीए रंजित ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ा और मलयालम में रिलीज किया जाना. विक्रम के साथ इस फिल्म में पार्वती, मालविका मोहनन, पशुपति और हरिकृष्णन अंन्बुदुरई जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.
4)कंगूवा
रिलीज़ डेट- अभी अनाउंस नहीं हुई है
‘कंगूवा’ तमिल भाषा की पीरियड एक्शन फिल्म. फिल्म के टीज़र में बताया जाता है कि 'कंगु' बड़ा शूरवीर योद्धा था. पूरा इलाक उससे थर्राता था. इससे ये आइडिया लगता है कि ये दक्षिण के राजाओं और उनके वंशजों से जुड़ी कहानी है. जिसमें ढेर सारा एक्शन देखने को मिलने वाला है. सिवा डायरेक्टेड इस फिल्म में सूर्या के साथ दिशा पाटनी, बॉबी देओल और जगपति बाबू जैसे एक्टर्स दिखेंगे. ‘कंगूवा’ 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म है. इसे 3डी फॉरमैट में 10 भाषाओं में रिलीज किया जाना है.
5) देवरा
रिलीज़ डेट- 5 अप्रैल
RRR के बाद जूनियर NTR की अगली फिल्म ‘देवरा’ होने वाली है. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ, जो काफी कड़क है. इस फिल्म की कहानी रेड सी में घटेगी. एक फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है, जो समुंद्र के आसपास रहने वाले लोगों पर होने वाले अत्याचार को रोकने की कोशिश करता है. इसलिए वो लोग उसे ‘देवरा’ यानी देवता बुलाते हैं. फिल्म के डायरेक्टर-राइटर कोराताला शिवा हैं. म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. 'देवरा' को दो पार्ट की फिल्म सीरीज के तौर पर प्लान किया गया है. जिसका पहला पार्ट 5 अप्रैल को रिलीज होगा. इस फिल्म में NTR के साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी नज़र आने वाले हैं.
6) कांतारा: चैप्टर 1
रिलीज़ डेट- अभी अनाउंस नहीं हुई है
छोटे बजट की कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की थी. फिल्म के कॉन्टेंट को भी देशभर में स्वीकार्यता मिली. उसके बाद मेकर्स ने फिल्म का सीक्वल बनाने का ऐलान किया. जो कि सीक्वल नहीं प्रीक्वल होगा. यानी आने वाली फिल्म में हमें ‘कांतारा’ से पहले की कहानी दिखाई जाएगी. 'कांतारा- अ लीजेंड चैप्टर 1' का टीज़र आ चुका है, जो कि विजुअल्स और साउंड, दोनों स्तरों पर रोंगटे खड़े करने वाला है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी एक दम अलग अंदाज में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि वो भगवान शिव से प्रेरित किरदार निभा सकते हैं. इस फिल्म को कन्नड़ा, तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी और बांग्ला में रिलीज किया जाना. इसे ऋषभ शेट्टी ही डायरेक्ट कर रहे हैं.
-
2:17:08
FreshandFit
7 hours ago10 Top Red Pills About American Women
51.2K18 -
2:10:26
Badlands Media
12 hours agoDevolution Power Hour Ep. 384: Durham’s Blind Spots, Soros Panic, and Trump’s Economic Warfare
65.2K31 -
3:17:28
TimcastIRL
7 hours agoTrans Shooter Targets Catholic Kids In Mass Shooting, Leftists Reject Prayers | Timcast IRL
228K66 -
1:31:29
Brandon Gentile
1 day ago25 Year Wall Street INSIDER: $1M Bitcoin Soon Is Just The START
23.4K -
6:59:13
SpartakusLIVE
8 hours ago#1 Birthday Boy Celebrates with MASSIVE and HUGE 4.8-Hour Stream
58.6K -
55:54
Man in America
10 hours agoFrom Oil Barons to Pill Pushers: The Rockefeller War on Health w/ Jeff Adam
54.3K8 -
3:02:18
Barry Cunningham
7 hours agoBREAKING NEWS: PRESIDENT TRUMP THIS INSANITY MUST END NOW!
101K202 -
3:58:27
StevieTLIVE
6 hours agoWednesday Warzone Solo HYPE #1 Mullet on Rumble
43.4K2 -
5:58
Mrgunsngear
7 hours ago $5.64 earnedBreaking: The New Republican Party Chairman Is Anti 2nd Amendment
33.1K17 -
2:28:35
Geeks + Gamers
7 hours agoGeeks+Gamers Play- MARIO KART WORLD
31.3K