ट्रेन के ट्रैक पर पत्थर क्यों डाले जाते हैं

11 months ago
1

कभी लगता है कि ट्रेन की पटरी डालने के बाद वहां करोड़ों के पत्थर डालना न केवल पैसे बल्कि समय की भी बर्बादी है. उनके होने से लाभी तो क्या ही होगा. ट्रेन की पटरी को देखिये. दूर तक पत्थर ही पत्थर पड़े होंगे. ये पत्थर भला क्या करते हैं वहां और क्या होगा यदि ये पत्थर वहां न हों. ट्रेन जैसे भारी वाहन की क्या सहायता करते हैं ये पत्थर यही बता रहे हैं हम इस वीडियो में.

Loading comments...