Toota Tara - Ud roX x Yash x Anayna | Official Song Video (Prod. PSB BEAT)

5 months ago
20

Toota Tara - Ud roX x Yash x Anayna | Official Song Video (Prod. PSB BEAT)
Click to subscribe:-

/ udrox

Audio credits:
Artist - Ud roX x Yash
Featuring Artist - Yash & Ananya
Song - Toota Tara
Written by - Ud roX
Produced by - PSB BEAT
Mixed and mastered by - Gini-Yush
Video credits:
Directed and edited by: Harshit Mishra Films

Lyrics:
लड़खड़ाते कदम , जाम ढूँढ़ रहा हूँ ।
लिखा रेत पे , पत्थर पे नाम ढूँढ़ रहा हूँ ।
जब साथ रहा-कभी परवाह न करी ।
मौज़ूदिगी उसकी सुब-ओ-शाम ढूँढ़ रहा हूँ ।
इन खयालों से बरकरा रहे दूरी ,
करने को मैं थोड़े काम ढूँढ रहा हूँ ।
सुकून मिलता रहा जिससे वो चेहरा
वो इंसान ढूँढ रहा हूँ ।
ज़िन्दिगी में आयी वो Sand-Clock सी ।
कर गयी मेरे दिल की Robbery.
वादे करके निभा पता उससे पहले ,
She likes more then me a Coffin.
साथ छोड़ जाते लोग बीच सफ़र में ।
जो ज़िंदा कबर तक करते रहते सफ़र हैं ।
खोते जा रहा अपना होश सबर मैं ।
कड़वाहट सी लगती है , अब शक्कर में ।
जिसके लिये कितनी राहें की बेकार ,
आसुओं में सारी रातें कटी है ।
करूँ जो उसकी फ़िकर या ज़िकर ,
कोई पूछ के बताये उसको हिचकी मिली है ?
बड़ा गुमान रहा रब पे,
तो क्यों न रूठूँ उस रब से ।
जिसे दीया छिन लिया ।
जले न बाती बिन दिया ॥
आँखो से ओझल निंदिया ।
इंतज़ार में खड़ा कबसे ॥
फ़र्क़ न पड़े क्या ग़लत क्या सही ।
तू मिली न मुझे , न मुझे मिलेगी कभी ।
एक दफ़ा , दो दफ़ा , सौ दफ़ा ।
महफ़िलों में तेरी ही कमी , खली बस तेरी ही कमी।
लिखती बदनसीबी अगर हाथों की रेखा ,
बेहतर था कि रब मुझे हाथ ही न देता ।
चारदीवारी में यादें समेट बैठा।
तनहाइयों के सिवा मेरा यहाँ कोई है क्या ?
देखा रोज को रोज़ रंग बदलते ।
देखा मौत को कंधों पे चलते ।
देखा खुशियों को मुझसे ही जलते ।
देखा शोर में खामोशियों को पलते ॥
हमारे अश्क़ अब धुँए में उड़े है ,
शराब में मिले है , या सिरहाने पे गिरे है ।
रिश्तेदारों को रास न आए रवैया मेरा ।
आपका लड़का मैंहख़ानों पे दिखे है ॥
सबकी करते आया, तेरी भी करूँगा ।
टूटा इतनी दफ़ा, फ़िरसे टूटके गिरूँगा ।
नज़रों में बना रहा Star मैं ।
फ़िरसे माँग लेना अगले जन्म ,
तेरी Wish पूरी करूँगा ।
हूँ टूटा तारा।

Follow Ud roX on:
Instagram:-

/ udrox
Facebook :-

/ yesiamudrox
Twitter :-

/ udrox22

#UdroX #Tootatara #psbbeat

Loading 1 comment...